कलबुर्गी । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एम मल्लिकाजुर्न खड़गे ने अगले कांग्रेस अध्यक्ष की दौड़ में शामिल होने से स्पष्ट इंकार किया है।
खड़गे ने साेमवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उनके कांग्रेस अध्यक्ष पद की दौड़ में रिपोर्टें कोरी अफवाहें हैं। उन्होंने कहा कि यह रिपोर्टे “ गलत हैं राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी के उच्च पद पर लगातार बने रहेंगे।”
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा पार्टी की तरफ से गांधी को अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के अध्यक्ष पद पर बने रहने के लिए लगातार अनुरोध किया जा रहा है और वह इस आग्रह पर राजी हो जायेंगे।
गौरतलब है कि सत्रहवीं लोकसभा के लिए 23 मई को आए नतीजों में कांग्रेस पार्टी केवल 52 सीट ही जीत पाई। गांधी ने पार्टी की चुनावों में खराब स्थिति की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दिया है। हालांकि गांधी का त्यागपत्र अभी स्वीकार नहीं हुआ है और ऐसी रिपोर्टे हैं कि वह अपने इस्तीफे पर अड़े हुए हैं।
पूर्व केंद्रीय मंत्री और सोलहवीं लोकसभा में कांग्रेस दल के नेता रहे खड़गे इस बार कलबुर्गी से चुनाव लड़े थे और हार गए। उन्होंने कहा कि उनके 55 वर्ष के लंबे राजनीति जीवन में चुनाव हारना और जीतना सामान्य बात है ,किंतु उनके जीवन के साथ साथ कर्नाटक और देश में पार्टी में हालात में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
इस बार के आम चुनाव में कांग्रेस कर्नाटक की 28 सीटों में से केवल एक पर ही जीत हासिल कर पाई। खड़गे ने इस पर कहा “ कर्नाटक की 28 सीटों में से केवल एक सीट पर विजय मिलने से हम अपना संतुलन नहीं खो सकते, कांग्रेस अगले चुनाव में एक बार भी से उभरेगी ।”
इन अफवाहों पर कि गांधी कांग्रेस अध्यक्ष का पद छोड़ने पर अड़े हुए हैं और वह पार्टी के इस उच्च पद की “दौड़” में शामिल है कतई भी सच्चाई नहीं है।