Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Mamallapuram one of the most beautiful places in India Modi - Sabguru News
होम Tamilnadu Chennai महाबलीपुरम भारत की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक: नरेन्द्र मोदी

महाबलीपुरम भारत की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक: नरेन्द्र मोदी

0
महाबलीपुरम भारत की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक: नरेन्द्र मोदी
Mamallapuram one of the most beautiful places in India Modi
Mamallapuram one of the most beautiful places in India Modi
Mahabalipuram one of the most beautiful places in India: Narendra Modi

चेन्नई प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तमिलनाडु के मामल्लपुरम (महाबलीपुरम) को भारत की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक बताते हुए उसकी प्रशंसा की है। मोदी ने शुक्रवार को मामल्लपुरम (महाबलीपुरम) में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ दूसरी अनौपचारिक शिखर वार्ता की।

मोदी ने टि्वटर पर लिखा, “ मामल्लपुरम भारत में सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है, यह जीवंतता से भरा हुआ है। यह वाणिज्य, आध्यात्मिकता से जुड़ा हुआ है और अब एक लोकप्रिय पर्यटन केन्द्र बन चुका है। मुझे खुशी है कि राष्ट्रपति शी जिनपिंग और मैं इस दर्शनीय स्थान में समय बिता रहे हैं जाेकि यूनेस्को की विश्व विरासत सूची में भी शामिल है।”

दोनों नेताओं के बीच यह दूसरी अनौपचारिक मुलाकात है। पहली अनौपचारिक बैठक चीन के वुहान शहर में हुई थी।

मामल्लपुरम (महाबलीपुरम) तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई से लगभग 60 किलोमीटर दूर बंगाल की खाड़ी से सटा हुआ एक पुरातन स्थल है। इसे पल्लव वंश के राजा नरसिंह वर्मन ने सातवीं सदी में धार्मिक उद्देश्यों से स्थापित किया था। नरसिंह ने मामल्ल की उपाधि हासिल की थी, इसलिए इसे मामल्लपुरम के नाम से भी जाना जाता है। ऐसा माना जाता है कि आज से करीब 2000 वर्ष पहले भारत और चीन महाबलीपुरम के तटों से व्यापार के जरिए जुड़े थे।