कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जरिए की गयी उपग्रह रोधी मिसाइल परीक्षण की घोषणा को आचार संहिता का उल्लंघन बताया है।
बनर्जी ने ट्वीट कर कहा कि आज की घोषणा मोदी द्वारा किया गया एक नाटक और प्रचार-प्रसार का जरिया है जिसे मोदी चुनाव के समय राजनीतिक फायदे के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं। यह चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है।
तृणमूल प्रमुख ने कहा कि सरकार के पास इसकी घोषणा करने लिए किसी तरह की जल्दबाजी दिखाने की जरूरत नहीं थी। भाजपा की नाव डूब रही है और इसलिए भाजपा ऑक्सीजन पाने के लिए बेकरार है। हम चुनाव आयोग में इसकी शिकायत दर्ज कराएंगे।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि भारत ने पृथ्वी की निचली कक्षा में सतह से 300 किलोमीटर दूर एक सजीव उपग्रह को स्वदेश में विकसित प्रक्षेपास्त्र ए-सेट से मार गिराया है, लेकिन यह हमला किसी भी देश के खिलाफ नहीं है। इसके बाद बनर्जी ने भी ट्वीट कर भारतीय वैज्ञानिकों को इस सफलता के लिए शुभकामना दी।