पश्चिम बंगाल। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच लोकसभा चुनाव से ही 36 का आंकड़ा चला रहा है। लगभग एक साल से दोनों एक दूसरे पर हमला करने से नहीं चूकते। लोकसभा चुनाव के दौरान अमित शाह और ममता बनर्जी ने आरोप-प्रत्यारोप की सारी हदें पार कर दी थी। लेकिन शुक्रवार को ऐसा भी मौका आया जब दोनों नेताओं को अपने सभी गिले-शिकवे भुलाकर एक ही टेबल पर आमने-सामने की बैठकर आमने-सामने भोजन करना पड़ा।
एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए गृहमंत्री अमित शाह उड़ीसा पहुंचे थे। लोकसभा चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी ने ममता बनर्जी के गढ़ में सेंध लगाई थी और उसने 18 सीट जीतकार ममता बनर्जी को जबरदस्त झटका दिया, तभी से ममता दीदी केंद्र सरकार से गुस्साई बैठी हुई है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता काफी समय से मोदी सरकार की हर नीतियों का खुलकर विरोध कर रही हैं।
उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक दोनों धुर विरोधियों को एक साथ ले आए
अमित शाह और ममता बनर्जी को साथ लाने में उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक का बड़ा योगदान रहा। नवीन पटनायक दोनों धुर विरोधियों को खाना खाने के बहाने ही करीब ले आए। ओडिशा के भुवनेश्वर में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक थी, जिसमें ये नजारा देखने को मिला। यहां अमित शाह और ममता बनर्जी का आमना-सामना हुआ और दोनों नेताओं ने साथ मिलकर खाना भी खाया।
हालांकि इस दौरान अमित शाह ममता बनर्जी में सिर्फ नमस्कार तक ही सीमित रहा। कैमरे की चकाचौंध की वजह से दो नेता एक दूसरे से बात करने में जरूर सहमें रहे। यहां हम आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में भी इस वर्ष विधानसभा के चुनाव होने हैं इसी को लेकर ममता बनर्जी और केंद्र सरकार में ठनी हुई है।
अमित शाह और ममता बनर्जी आए दिन एक दूसरे पर करते हैं जुबानी हमला
गृहमंत्री अमित शाह और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आए दिन किसी न किसी बात पर एक दूसरे पर ताबड़तोड़ हमला करने से नहीं चूकते हैं। ताजा हालात में जहां ममता बनर्जी नागरिकता संशोधन कानून और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर के खिलाफ आवाज उठातीं और धरना देती हुईं नजर आती हैं। वहीं दूसरी तरफ गृह मंत्री अमित शाह लोगों को सीएए के जरिए नागरिकता देने की बात कहते हुए नहीं थकते हैं।
एक दूसरे के विरोधी होने के बावजूद भी दोनों नेता एक ही टेबल पर खाना खाते हुए देखे गए। इस दौरान उनके साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद रहे। सभी ने उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के आवास पर लंच किया।
शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार