कोलकाता । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रमुख ममता बनर्जी ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता लाल कृष्ण आडवाणी को लोकसभा चुनाव के लिए टिकट नहीं दिये जाने पर कड़ा विरोध किया।
बनर्जी ने आडवाणी को भाजपा के स्तंभों में से एक के रूप में करार देते हुए कहा कि उन्हें अपने उम्मीदवारों की सूची से बाहर करना दिग्गज नेता के अपमान के समान है। भाजपा ने 21 मार्च को घोषणा की कि वह पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को गांधीनगर सीट से चुनाव मैदान में उतारेगी इस सीट से लाल कृष्ण आडवाणी चुनाव लड़ते थे।
भाजपा पर निशाना साधते हुए बनर्जी ने कहा, ”मैं आडवाणी जी के लिए दुखी हूं। आडवाणी और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी भाजपा के वरिष्ठ नेता थे लेकिन देखिए कैसे उन्हें छोड़ दिया गया। यह अपमानजनक है कि आप वरिष्ठता को महत्व नहीं दे सकते।”