कोलकाता । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि पश्चिम बंगाल के दरवाजे प्रवासियों और बेघरों के लिए हमेशा खुले हुए हैं।
सुश्री बनर्जी ने “ अंतर्राष्ट्रीय प्रवासी दिवस” के मौके पर आज एक ट्वीट कर कहा“ आज अंतर्राष्ट्रीय प्रवासी दिवस है और यह हमारी मानवीय जिम्मेदारी है कि प्रवासियों और बेघरों को शरण दें।”
उन्होंने कहा“ पश्चिम बंगाल में हम उन सभी लोगों की देखभाल करते हैं जो यहां आश्रय लेना चाहते है और उनकी हर संभव मदद की जाती है। आज ही के दिन ‘ अल्पसंख्यक अधिकार दिवस भी है और हम सभी बराबर तथा एकजुट हैं। विविधता में एकता ही हमारी शक्ति है और आप लोगों को यह जानकर खुशी होगी कि राज्य में अल्पसंख्यक वर्ग के 1.7 करोड़ छात्रों को वजीफे दिए गए हैं जो देश में सबसे अधिक है।”