कोलकता । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ‘गोवा मुक्ति दिवस’के माैके पर बुधवार को गोवा के लोगों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
बनर्जी ने सोशल नेटवर्किंग साइट पर जारी अपनी पोस्ट में कहा,“ ‘गाेवा मुक्ति दिवस’ के अवसर पर राज्य की जनता को हार्दिक बधाई।” भारतीय सेना ने 19 दिसंबर 1961 को ‘गोवा मुक्ति संघर्ष ’ऑपरेशन चलाकर गोवा को पुर्तगाल से मुक्त कराकर भारत में विलय किया था। इस संघर्ष में वायुसेना, जलसेना एवं थलसेना तीनों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। तीस मई 1987 को गोवा को राज्य का दर्जा दिया गया। प्रति वर्ष 19 दिसंबर को हर्षोल्लास एवं धूमधाम से गोवा मुक्ति दिवस मनाया जाता है।