अजमेर। प्रथम ममता गर्ग मेमोरियल बॉस्केट बॉल टूर्नामेन्ट का आयोजन महाराज अग्रसेन पब्लिक स्कूल परिसर में आगामी 4 से 6 मई तक किया जाएगा। छात्रा वर्ग के लिए आयोजित इस टूर्नामेन्ट में 8 टीमें भाग ले रही हैं।
आयोजन सह-सचिव कृष्णा वर्मा के अनुसार ममता कनोडिय़ा (गर्ग) मेमोरियल ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित होने वाले टूर्नामेन्ट में सोफिया स्कूल, संस्कृति द स्कूल, माहेश्वरी पब्लिक स्कूल, सावित्री सीनियर सैकंडरी स्कूल, रॉयन इंटरनेशनल स्कूल, सेंट मैरीज कान्वेंट, महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल एवं सेंट जोसफ स्कूल की टीमें भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता के अंतिम दिन स्वर्गीय श्रीमती गर्ग की सह खिलाड़ी रही पूर्व खिलाडिय़ों का एक प्रदर्शन मैच भी आयोजित किया जाएगा।
कृष्णा वर्मा के अनुसार प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय बॉस्केट बॉल खिलाड़ी रहे सीआरपीएफ ग्रुप केन्द्र द्वितीय के पुलिस उप महानिरीक्षक सुमेर सिंह शेखावत होंगे। समिति के अध्यक्ष उमेश गर्ग ने बताया कि ममता गर्ग बॉस्केट बॉल टूर्नामेन्ट में 5 मई को शाम 4 बजे लायन्स क्लब इन्टरनेशनल के अंतराष्ट्रीय निदेशक वीके लाडिया एवं पूनम लाडिया व 6 मई को समापन समारोह की मुख्य अतिथि महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिता भदेल होंगी।
टूर्नामेन्ट के प्रारंभिक मुकाबलों में सोफिया स्कूल का मुकाबला 4 मई को शाम 5 बजे संस्कृति द स्कूल से होगा। इसी दिन सेंट मेरीज कान्वेंट स्कूल एवं रॉयन इंटरनेशनल स्कूल के बीच दूसरा मुकाबला सायं 6 बजे खेला जाएगा। 5 मई को सुबह 6.30 बजे महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल एवं सेंट जोसफ स्कूल के बीच तथा 7.30 बजे माहेश्वरी पब्लिक स्कूल एवं सावित्री सीनियर सैकंडरी स्कूल के बीच मुकाबले होंगे। टूर्नामेन्ट का उद्घाटन समारोह 5 मई को सुबह 7 बजे महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल में आयोजित किया जाएगा।
संस्था के अध्यक्ष उमेश गर्ग के अनुसार टूर्नामेन्ट में भाग ले रही सभी खिलाडिय़ों को ममता गर्ग की स्मृति में स्मृति पदक प्रदान किए जाएंगे। विजेता खिलाडिय़ों को आकर्षक पुरस्कारों के साथ-साथ चमचमाती ट्राफियां प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर स्वर्गीय ममता गर्ग के साथ खेल चुकी सभी खिलाडिय़ों का विशेष रूप से सम्मान किया जाएगा। इस हेतु देश के विभिन्न शहरों से उनकी साथी खिलाड़ी 5 मई को अजमेर पहुंच रही है।
जिला बॉस्केट बॉल एसोसिएशन के सचिव जसवंत सिंह गौड़ के अनुसार टूर्नामेन्ट के सभी मुकाबले नॉक आऊट आधार पर खेले जाएंगे। टूर्नामेन्ट के सेमी फाइनल मुकाबले 5 मई को सायंकालीन सत्र में तथा फाइनल मुकाबल 6 मई का सायंकालीन सत्र में आयोजित होगा। जिला बॉस्केट बॉल एसोसिएशन के वरिष्ठ खिलाड़ी एवं निर्णायक इस आयोजन हेतु अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे।