अजमेर। राष्ट्रीय बाॅस्केटबाॅल खिलाड़ी ममता गर्ग के जन्मदिवस पर उनकी स्मृति में आयोजित बाॅस्केटबाॅल टूर्नामेन्ट सोमवार से महाराजा अग्रसेन विद्यालय में आरम्भ हुआ। टूर्नामेंट में शहर की 12 प्रमुख स्कूल टीमे भाग ले रही है।
अध्यक्ष उमेश गर्ग ने बताया कि सोमवार सुबह प्रथम मैच 6:30 बजे माहेश्वरी स्कूल और एचकेएच स्कूल के मध्य खेला गया। जिसमें माहेश्वरी स्कूल ने एचकेएच स्कूल को 21-02 से पराजित किया।
दूसरा मैच सुबह 7:30 बजे सेन्ट स्टीफन और संस्कृति द स्कूल के बीच हुआ। जिसमें सेन्ट स्टीफन ने संस्कृति द स्कूल 14-06 से पराजित किया।
संध्या कालीन सत्र में श्रााम 5 बजे प्रथम मैच रियान पब्लिक स्कूल और महाराज अग्रसेन स्कूल के मध्य होना था परन्तु रियान स्कूल के न पहुंचने के कारण महाराज अग्रसेन स्कूल को विजेता घोषित किया गया।
दूसरा मैच शाम 6 बजे ख्वाजा माॅडल स्कूल और मयूर स्कूल के बीच हुआ, ख्वाजा माॅडल स्कूल ने मयूर स्कूल को 34-05 से हराया।
इससे पहले सुबह 7 बजे समाज सेविका हेमा गहलोत ने उदघाटन किया। समारोह में महिपाल सिंह, विष्णुकांत गर्ग, राजेंद्र मित्तल, केजी गोयल, राजेंद्र अग्रवाल, जगदीश ऐरन, कपिल कनोडिया, कृष्ण वर्मा, अनीता सिंहल, शालू शर्मा, सुनीता शर्मा, स्नेहलता दोसया और संध्या मित्तल विशेष रूप से उपस्थित रहे।
संध्या कालीन सत्र का उद्घाटन समाजसेविका प्रिय गोयल ने किया। मैच रेफरी करुण कच्छावा, लोकेश मीणा, अरुण सिंह राठौड़ और निशांत दोसी थे।
मंगलवार को सुबह पहला मैच सेंत मरीज कॉन्वेंट और माहेश्वरी पब्लिक स्कूल के मध्य होगा। दूसरा मैच महाराज अग्रसेन स्कूल और सावित्री स्कूल के मध्य होगा। सायंकालीन स्तर में पहला मुकाबला सेंट जोसफ और ख्वाजा मॉडल स्कूल के मध्य होगा जबकि दूसरा मुकाबला सेंट स्टीफन और सोफिया स्कूल के मध्य होगा। संयोजक शालू शर्मा, कृष्णा वर्मा ने सभी खेल प्रेमियों को टूर्नामेन्ट में भाग लेने की अपील की।