भीलवाड़ा। राजस्थान के भीलवाड़ा शहर के एक सर्राफा कारोबारी द्वारा मीनाकारी के लिए दी गई 60 ग्राम सोने की चार चूडिय़ा कारीगर लेकर फरार हो गया।
पुलिस ने बताया कि सर्राफा कारोबारी रामकृृष्ण सोनी ने रिपोर्ट दी कि उनकी दुकान पर सोने-चांदी के जेवर बनाने का काम किया जाता है। उनकी दुकान पर कारीगर के रुप में पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के गुप्तीपारा, गांव रायपुर निवासी हैदल अली काम करता है।
गत छह सितंबर को परिवादी ने सोने की चार चूडिय़ां उसे मीनाकारी के लिए दी, जिनका वजन 55 से 60 ग्राम के लगभग है। कुछ देर बाद हैदर अली बाथरूम का कहकर दुकान से चला गया जो आधे घंटे तक वापस नहीं आया। उसके मोबाइल पर संपर्क किया तो फोन बंद मिला।
मीनाकारी वाले के यहां भी वह नहीं गया। काफी तलाश के बाद भी वह नहीं मिला। शंका है कि हैदर अली ने आपराधिक षड्यंत्र के चलते अपनी बीवी-बच्चों को पहले ही गांव छोड़ दिया और वह खूद चार चूडिय़ां लेकर फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी।