पन्ना। मध्यप्रदेश की पन्ना पुलिस ने एक राजनीतिक दल की महिला कार्यकर्ताओं को टिकट दिलाने का प्रलोभन देकर उन्हें ब्लैकमेल करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
पन्ना बीजेपी जिला मंत्री अमिता बागरी की शिकायत पर एक तथाकथित बीजेपी नेता कृष्णा सिंह की गिरफ्तारी हुई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी स्वयं को भी उसी दल का नेता बताता था। आरोप है कि उसने पार्टी की महिला कायकर्ताओं को टिकट दिलाने और आयोग का सदस्य बनवाने का प्रलोभन देकर उनसे अनुचित मांगें की थी। इसके साथ ही उसने कार्यकर्ताओं से लाखों रुपए की मांग भी की थी।
मामले का खुलासा उस समय हुआ जब आरोपी ने जिले की अनुसूचित जाति की एक महिला पार्टी पदाधिकारी को फोन पर टिकट का प्रलोभन दिया एवं पन्ना आ पहुंचा। यहां उसने एक होटल में महिला से मुलाकात की और उससे कुछ अनुचित मांग की। इस पर महिला ने अपने साथियों को बुलवा कर मामले की शिकायत थाना कोतवाली में कर दी। पुलिस ने कल शाम आरोपी कृष्णा सिंह पर कई धाराओं में मामला दर्ज कर उससे पूछताछ शुरु कर दी है।