Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
जयपुर में इंडियन ओवरसीज बैंक के ATM तोडने के आरोप में एक अरेस्ट
होम Rajasthan Jaipur जयपुर में इंडियन ओवरसीज बैंक के ATM तोडने के आरोप में एक अरेस्ट

जयपुर में इंडियन ओवरसीज बैंक के ATM तोडने के आरोप में एक अरेस्ट

0
जयपुर में इंडियन ओवरसीज बैंक के ATM तोडने के आरोप में एक अरेस्ट

जयपुर। राजस्थान पुलिस ने राजधानी जयपुर के झोटवाडा थाना क्षेत्र में इंडियन ओवरसीज बैंक के एटीएम में तोड़फोड़ कर राशि लूटने का प्रयास करने के आरोप में गुरुवार को एक युवक को गिरफ्तार किया है।

झोटवाडा थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी विक्रम सैनी को सीकर रोड के समीप गिरफ्तार किया गया है और वह जयपुर का ही निवासी है।

उन्होंने बताया कि आरोपी ने 24- 25 अप्रेल की रात्रि में थाना क्षेत्र में इंडियन ओवरसीज बैंक के एटीएम की स्क्रीन तोडकर उसमें रखी राशि को लूटने का प्रयास किया था जिसमें वह सफल नहीं हुआ था। पुलिस ने वहां लगे सीसीटीवी कैमरे और उपकरणों के आधार पर उसे गिरफ्तार किया है। एटीएम में 15 लाख भरे हुए थे।

उन्होंने कहा कि फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है और इससे अन्य लूट की घटनाओं के बारे में जानकारी मिलने की संभावना है।