थाणे/मुंबई। राजस्व खुफिया निदेशालय ने मुंबई के छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा से तीन किलोग्राम कोकीन के साथ एक यात्री को गिरफ्तार किया है। जब्त की गई कोकीन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 18 करोड़ रुपए है। गिरफ्तार किया गया यात्री दुबई से यहां आया था।
डीआरआई अधिकारियों ने मंगलवार को पुख्ता सूचना के आधार पर गुएना गणराज्य के निवासी सौमा कैमरा (34) की तलाशी ली और उसके पास से 2.935 किलोग्राम कोकीन जब्त कर लिया। जब्त कोकीन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 18 करोड़ रुपए बताई जा रही है।
पकड़े जाने के समय मौसा आदिस अबाबा दुबई होते हुए मुंबई आया था। एक अधिकारिक बयान में बुधवार को बताया गया कि अधिकारियों ने कोकीन को जब्त कर लिया तथा आदिस अबाबा के खिलाफ ‘द नार्कोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सबस्टेंस’ एक्ट तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। उसे आज मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया गया, जहां उसे आठ दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।