वाराणसी। उत्तर प्रदेश में वाराणसी (बाबतपुर) के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा स्थित एयर इंडिया के एक बुकिंग काउंटर में सोमवार को आग लगाने के आरोप में यहां के एक पूर्व अस्थायी कर्मचारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से आग लगाने वाले आरोपी की पहचान की तथा बाद में उसे उसके घर से गिरफ्तार किया। पकड़ा गया आरोपी फूलपुर इलाके के पुरारघुनाथपुर गांव का रहने वाला कृष्ण मोहन मिश्र है।
उन्होंने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह स्थायी नौकरी नहीं मिलने के कारण कई महीने से मानसिक रुप से परेशान था तथा गुस्से आकर उसने आग लगाई।
अधिकारिक सूत्रों ने बताया हवाई अड्डे के मुख्य टर्मिनल भवन मुख्य द्वार के पास स्थित बुकिंग काउंटर में अचानक आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं।
दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद कुछ समय बाद आग पर काबू पा लिया गया। इस घटना में किसी के हताहत नहीं हुआ, लेकिन कंप्यूटर, प्रिंटर समेत अनेक कागजात जलकर राख हो गए।