अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले की विजयनगर थाना पुलिस ने एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
बिजयनगर थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि पीड़िता के परिजनों की ओर से 22 जून को रिपोर्ट दी कि गत 19 जून को जब वे मजदूरी करने गये तो पीछे से आरोपी ने 14 वर्षीय नाबालिग बेटी को बहला फुसलाकर कमरे में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया।
पुलिस ने प्राप्त शिकायत पर कार्यवाही करते हुए आरोपी लखन कंजर (21) निवासी थाना विजयनगर को गिरफ्तार कर लिया।