नैनीताल। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के जीवन को लेकर फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी कर सनसनी फैलाने वाले युवक को पिथौरागढ़ पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। युवक को उसके घर गंगोलीहाट तहसील के बनकोट से गिरफ्तार किया गया है। राजस्व टीम उसे मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश करने के लिये ले गई है।
आरोपी नरेन्द्र मेहता के खिलाफ कल गंगोलीहाट तहसील कि गणाई गंगोली में मामला दर्ज किया गया था। उस पर आरोप है कि उसने विगत पांच मई को फेसबुक पर एक पोस्ट डालकर मुख्यमंत्री रावत की मौत को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी।
गणाई गंगोली के राजस्व निरीक्षक रमेश गिरी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसने पूछताछ में किसी आरोप से इनकार किया है। उन्होंने बताया कि राजस्व उपनिरीक्षकों की टीम उसे गंगोलीहाट मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश करने के ले गई है।
इस मामले के प्रकाश में आने के बाद भारतीय जनता पार्टी के नेताओं में रोष व्याप्त हो गया था। इसके बाद पार्टी के देहरादून महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट की ओर से देहरादून में पांच लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी गयी। इनमें नरेन्द्र मेहता के अलावा पंकज ढौंढियाल, शरद कैंतुरा, कुलदीप पंवार और कमल सिंह नेगी शामिल हैं। इन सभी के खिलाफ देहरादून कैंट थाने में मामला दर्ज कर लिया गया।
आरोपी नरेन्द्र के खिलाफ पिथौरागढ़ के भाजपा नेताओं की ओर से भी तहरीर सौंपी गई। बताया गया कि पत्र में शांतिभंग का आरोप लगाया गया है। इसके बाद आरोपी के खिलाफ राजस्व पुलिस ने बुधवार को भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता 500 व 505 के तहत मामला दर्ज कर लिया था।
यह भी पढें
मुंबई : कोरोना वायरस अस्पताल में भर्ती मरीजों के पास रखें हैं शव!
ललितपुर में भतीजी से रेप कर गर्भवती करने वाला चाचा अरेस्ट
सीएम त्रिवेन्द्र रावत की मौत की अफवाह फैलाने वाला अरेस्ट
हल्द्वानी में यौन शोषण के सनसनीखेज मामले में जीरो प्राथमिकी दर्ज
‘लिव इन रिलेशनशिप‘ में रही लड़की की रहस्यमय मौत : पिता समेत 6 पर हत्या का मामला दर्ज
गैस रिसाव, आरआर वेंकटपुरा इलाके में हृदयविदारक दृश्य
दिल्ली में शराब बिक्री के लिए शुरू ई-टोकन सिस्टम
गुजरात-राजस्थान की सीमा पर वाहनों और पास धारकों का हुजूम फंसा
सूरत में श्रमिक विशेष ट्रेन को झंडी दिखाने पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष को पुलिस ने पकडा