जैसलमेर। राजस्थान के सीमांत जैसलमेर जिले की देवीकोट पुलिस चौकी में पुलिसकर्मी से मारपीट करने और वर्दी फाड देऩे का मामला सामने आया है।
घटना जिले की पुलिस चौकी देवीकोट की है। आरोपी को राज्यकार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में देवीकोट पुलिस चौकी प्रभारी हैड कांस्टेबल हिम्मताराम ने रिपोर्ट पेश की है।
रिपोर्ट में बताया गया कि मदन गिरी निवासी देवीकोट ने पुलिस चौकी देवीकोट में आकर मारपीट की और डयूटी पर तैनात पुलिसकर्मी की वर्दी फाड़ दी। पुलिस थाना सांगड़ में मारपीट एवं राज्यकार्य में बाधा पहुंचाने का प्रकरण दर्ज किया गया है।
सांगड़ थानाधिकारी उगमराज सोनी ने मामले की जांच शुरू की। थानाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आरोपी मदनगिरी को गिरफ्तार किर लिया गया।
सोनी ने बताया कि क्षेत्र में दो पक्षों में हुए विवाद के बाद आपसी सुलह की बात चल रही थी। इस दौरान आरोपी मौके पर पहुंचकर बहस करने लगा। बात इतनी बढ़ गई कि उसने हैड कांस्टेबल से अभद्रता कर दी और वर्दी की कालर पकड़कर खींचा, जिससे उसकी वर्दी का एक हिस्सा फट गया।