कोटा/भरतपुर। राजस्थान में कोटा के महावीर नगर थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग व्यक्ति को युवती की न्यूड वीडियो दिखाकर सेक्सटर्सन में फंसाने के बाद करीब 15 लाख की ठगी करने के एक आरोपी को पुलिस ने कामां थाना अंतर्गत गाब बगीची, सुनेहरा से गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार करीब 5 महीने पहले सीनियर सिटीजन को उसके वॉट्सऐप नंबर पर एक अज्ञात वीडियो कॉल के जरिये एक युवती की न्यूड पिक्चर कुछ सेकेंड के लिए दिखाई गई। कुछ दिन बाद राहुल शर्मा नामक व्यक्ति ने खुद को यूट्यूब केयर से बोलना बताते उनको वॉट्सऐप नंबर पर एक शॉट वीडियो भेजी। वीडियो नहीं हटवाने पर कानूनी कार्रवाई की धमकी दी।
आरोपी ने वीडियो हटवाने के बहाने पहली बार में 25 हजार लिए। फिर अन्य व्यक्तियों ने अलग-अलग नंबरों से स्पेशल पुलिस अधिकारी बनकर वायरल हो रहे वीडियो में दिख रही लड़की की आत्महत्या का प्रयास की एक पिक्चर वॉट्सऐप पर भेज कर अलग-अलग बैंक खातों में डरा धमकाकर एवं सामाजिक बदनाम करने का दबाव बनाकर कुल 14 लाख 99 हजार 800 रूपए ट्रांसफर करवाएं। जांच में पता चला कि कयूम मेव (25) निवासी बगीची, सुनेहरा थाना कामां इस ठगी का मास्टरमाइंड है जिसे कोटा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
4 हजार के ईनामी बदमाश अरेस्ट
भरतपुर की जिला स्पेशल टीम द्वारा पुलिस थाना नगर के डकैती के मामले में 9 साल से फरार 4 हजार के एक ईनामी बदमाश को गिरफ्तार किए जाने की जानकारी प्राप्त हुई है। जिला स्पेशल टीम के हेडकांस्टेबल वीरेन्द्र सिंह 1195 व कांस्टेबल चुन्नीसिंह 2070 की विशेष भूमिका के बाद इनामी बदमाश स्थाई वारंटी नवला उर्फ इरसाद मेव निवासी लेवडा थाना कांमा को कस्वा डीग से दस्तयाब कर नगर थाना पुलिस के सुपुर्द किया गया। बदमाश की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक भरतपुर की तरफ से चार हजार का इनाम घोषित किया गया था।