भरतपुर/छतरपुर। मध्यप्रदेश की छतरपुर पुलिस ने वीडियो कॉल के माध्यम से साइबर एक्स्टोर्शन कर विधायक नीरज दीक्षित से पैसे की मांग वाले अंतरराज्यीय सरगना को राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि 22 मई को छतरपुर जिले के महाराजपुर विधायक नीरज दीक्षित ने एक मोबाइल नंबर धारक अज्ञात महिला के द्वारा अश्लील वीडियो बनाकर ब्लेकमेल करने के संबंध में गढीमलहरा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।
इसके बाद साइबर से मिली जानकारी के आधार पर गढ़ीमलहरा पुलिस एवं साइबर सेल की संयुक्त टीम को आरोपी की तलाश के लिए राजस्थान के जिला भरतपुर रवाना किया गया। जहां इस टीम ने नागर तहसील के सीकरी थाना क्षेत्र के नक्चा का वास निवासी आदिल (19) को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की, जिसमें आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अब तक 21 लोगों को साइबर एक्स्टोर्शन कर 14 लाख 22 हजार रुपए वसूल चुका है। उसके पास से जप्त हुए तीन मोबाइलों में अश्लील वीडियो सहित फरियादी को ब्लेकमेल करने के लिए रिकार्डिड वीडियो मिले हैं।
आरोपी ने बताया कि वह फेसबुक से लोगों की जानकारी एकत्रित कर था। वह लोगों को वॉट्सएप वीडियो कॉल करके अपने पास रखे रिकार्डिड एडल्ट वीडियों के माध्यम से स्क्रीन रिकॉर्डर की मदद से वीडियो रिकॉर्ड करता था। इसके बाद फिर वह वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लोगों से पैसे की वसूली करता था।
इस आपराधिक कार्य के लिए वह ओडिशा की फर्जी सिम का उपयोग करता था। उसने उत्तरप्रदेश,पंजाब, गुजरात, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, हरियाणा और कर्नाटक के लोगों लगभग 21 लोगों काे साइबर एक्स्टोर्शन कर रुपए वसूले हैं।