बीकानेर। राजस्थान स्वास्थ्य विभाग ने कन्या भ्रुण परीक्षण के आरोप में बीकानेर में एक दलाल इमरान को रविवार को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
बीकानेर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ देवेन्द्र चौधरी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर विभाग की टीम ने शहर के ओके डायग्नोस्टिक सेंटर पर दबिश दी। जहां दलाल इमरान एक गर्भवती महिला को उसके पेट में पल रहे भ्रूण का लिंग बताकर 3 हजार रुपए वसूल रहा था। दलाल ने इससे पहले गर्भवती महिला की सोनाग्राफी भी करवाई थी।
उन्होंने बताया कि कार्यवाही के बाद डायग्नोस्टिक सेंटर के कागजात जब्त कर जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि आरोपी इमरान गर्भवती महिलाओं को सेंटर बुलाता और उनके भ्रूण के लिंग की जांच करता था। उन्होंने बताया कि डिकाय कार्रवाई के दौरान बाड़मेर व जयपुर से आए अधिकारी भी मौजूद थे।