Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या की, शव के किए 35 टुकड़े, पढें कैसे हुआ खुलासा - Sabguru News
होम Breaking प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या की, शव के किए 35 टुकड़े, पढें कैसे हुआ खुलासा

प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या की, शव के किए 35 टुकड़े, पढें कैसे हुआ खुलासा

0
प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या की, शव के किए 35 टुकड़े, पढें कैसे हुआ खुलासा

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी की एक दिल दहलाने वाली घटना में एक प्रेमी ने प्रेमिका की गला घोंटकर हत्या करने के बाद उसके 35 टुकड़े कर दिए और शव ठिकाने लगाने के लिए उन्हें आसपास के इलाकों में फेंकता रहा। दिल्ली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और शव के टुकड़े तलाश रही है।

पुलिस ने बताया कि श्रद्धा मुंबई के एक काॅल सेंटर में काम करती थी, जहां उसकी मुलाकात आफताब पूनावाला से हुई और दोनों के बीच प्रेम हो गया। श्रद्धा के परिजनों के रिश्ते को स्वीकार न करने के उपरांत यह जोड़ा दिल्ली आ गया और महरौली में एक फ्लैट किराये पर लेकर रहने लगा। दोनों के बीच कुछ समय तक चीजें ठीक रहीं लेकिन फिर शादी को लेकर झगड़ा शुरू हो गया।

पुलिस ने बताया कि श्रद्धा आफताब से शादी के लिए जिद कर रही थी, इसी को लेकर उनके बीच गत 18 मई को झगड़ा हुआ और आफताब ने श्रद्धा की गला घोंटकर हत्या कर दी। उसने शरीर के 35 टुकड़े कर उन्हें रखने के लिए बड़ा फ्रिज खरीदा। आफताब अगले 18 दिनों तक आधी रात के बाद घर से निकलता और दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर श्रद्धा के शव के टुकड़े फेंकता। वह करीब दो किलोमीटर दूर जाकर जंगल में शवों के टुकड़े फेंकता था।

पुलिस के अनुसार घटना का खुलासा तब हुआ, जब श्रद्धा ने घरवालों का फोन उठाना बंद कर दिया था। उसके पिता आठ नवंबर को पुत्री से मिलने के लिए दिल्ली पहुंचे, जहां फ्लैट का दरवाजा बंद था। पिता ने महरौली पुलिस से संपर्क किया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने शनिवार को आफताब को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर श्रद्धा के शव के टुकड़ों की तलाश रही है।

पुलिस ने बताया कि उक्त लापता महिला छतरपुर पहाड़ी इलाके में आफताब अमीन पूनावाला के साथ रह रही थी और इलाके से लापता हो गई थी। लिहाजा नौ नवंबर को महरौली थाने में महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई।

पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ के दौरान, लापता महिला के परिवार के सदस्यों से संपर्क किया गया और विवरण मांगा गया। उसके पिता ने कहा कि 14 सितंबर को उसके पुत्र को उसकी पुत्री के दोस्त ने बताया कि पिछले ढाई महीने से उससे से कोई संपर्क नहीं हो रहा है और उसका मोबाइल फोन भी बंद है। उसके बाद उन्होंने अपनी पुत्री की गुमशुदगी की रिपोर्ट महाराष्ट्र के मानिकपुर थाने में दर्ज कराई, उसके बयान पर दिल्ली के महरौली थाने में मामला दर्ज कर छानबीन की गई।

पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान आफताब की तलाश में छापेमारी की गई। दिल्ली के छतरपुर पहाड़ी में छापेमारी की गई, जहां दोनों रह रहे थे और उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि लगातार की गई पूछताछ के दौरान, आफताब ने खुलासा किया कि वह और मृतका 2019 से कथित तौर पर लिव-इन रिलेशन में थे और मूल रूप से दोनों मुंबई के रहने वाले थे।

वे साल 2019 में किसी डेटिंग ऐप के जरिए एक-दूसरे से मिले थे। तब से ये दोनों साथ हैं। उनका बहुत बार झगड़ा होता था। उन्होंने मार्च और अप्रैल के महीनों में हिल स्टेशनों का दौरा किया था। इसके बाद, उन्होंने दिल्ली में रहने का फैसला किया। घटना वाले दिन आरोपी ने कथित तौर पर मृतका का गला घोंट दिया और शरीर को 35 भागों में काट दिया और लंबे समय तक उन टुकड़ों को ठिकाना लगाते रहा।