अजमेर। राजस्थान में अजमेर के जिलाधीश कार्यालय परिसर में एक फरियादी ने अपने हाथों की नसें काट ली। इस घटना से हडकंप मच गया।
सूत्रों ने बताया कि अजमेर क्रिश्चियनगंज थाना क्षेत्र पुष्कर रोड नौसर घाटी निवासी इकबाल अपनी फरियाद लेकर कलेक्ट्रेट परिसर स्थित पुलिस अधीक्षक से मिलने पहुंचा, लेकिन पुलिस अधीक्षक के उपलब्ध नहीं होने के चलते निराश होकर उसने शौचालय में जाकर अपने दोनों हाथों की नसें काट ली और लहुलुहान बाहर आ गया। बाहर आते ही वह बेहोश होकर गिर पड़ा। जिससे वहां अफरातफरी का माहौल हो गया।
सूत्रों ने बताया कि सूचना मिलते ही सिविल लाइंस थाने से पुलिस मौके पर पहुंच और घायल इकबाल को जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय पहुंचाया जहां उसका इलाज किया जा रहा है।
पूछताछ में पता चला कि फरियादी इकबाल अपने भाइयों से पीड़ित हैं जो उससे मारपीट करते हैं। इस बात की शिकायत उसने कई बार क्रिश्चियनगंज थाने में भी की लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। इसी से परेशान वह पुलिस अधीक्षक के पास फरियाद लेकर पहुंचा था।