अजमेर। राजस्थान के अजमेर जिले में कोरोना टीका कोविडशील्ड लगने के बाद मौत हो जाने का आरोप लगाने का मामला सामने आया हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस मामले में मृतक के परिजनों ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर जांच की मांग की है।
किशनगढ़ उपखंड के श्रीनगर के गांव तिहरी निवासी हेमराज (31) ने शनिवार को दोपहर में वैक्सीन लगवाई थी। शाम छह बजे के आसपास उसकी तबीयत खराब होने लगी तो तिहरी के पीएचसी ले जाया गया जहां से उसे अजमेर के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय रैफर कर दिया गया।
बाद में रात आठ बजे कार्डियोलॉजी चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने कोविडशील्ड वैक्सीन के बाद मृत्यु का आरोप लगाया। मृतक के परिजनों का कहना है कि हेमराज वैक्सीन लगने से पहले पूरी तरह ठीक था और वैक्सीन के बाद से उसे घबराहट शुरू हो गई और शाम होते होते उसकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई। उन्होंने बताया कि उसे कोविडशील्ड की पहली डोज लगाई गई थी।