Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
बूंदी में बालिका से रेप के प्रयास के दोषी को 10 साल का कठोर कारावास - Sabguru News
होम Rajasthan Bundi बूंदी में बालिका से रेप के प्रयास के दोषी को 10 साल का कठोर कारावास

बूंदी में बालिका से रेप के प्रयास के दोषी को 10 साल का कठोर कारावास

0
बूंदी में बालिका से रेप के प्रयास के दोषी को 10 साल का कठोर कारावास

कोटा/बूंदी। राजस्थान में बूंदी की पोक्सो कोर्ट क्रम-एक के न्यायधीश सलीम बदर ने आज एक मासूम बालिका से दुष्कर्म करने का प्रयास करने के एक आरोपी को 10 साल के कठोर कारावास और 50 हजार रुपए के जुर्माने की सजा से दंडित किया।

न्यायालय में पेश इस्तगासे के अनुसार बूंदी जिले के केशवरायपाटन थाना क्षेत्र के भवानीपुरा गांव निवासी प्रहलाद (30) के खिलाफ पिछले साल 3 जून को थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई थी कि इसके पड़ोस में रहने वाले एक किसान की पुत्री जब खेलने के लिए इसके घर पर आई थी तो उसने उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया।

इस घटना की केशवरायपाटन थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई जाने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया था और न्यायालय में माच के बाद आरोप पत्र पेश किया था जिसकी सुनवाई के बाद न्यायालय ने आरोपी को दोषी ठहराते हुए आज 10 वर्ष के कठोर कारावास और 50 हजार रुपए के जुर्माने की सजा से दंडित किया।

कोटा में चोरी की 5 मोटरसाइकिल सहित दो लोग अरेस्ट

कोटा। कोटा के कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र में पुलिस ने दो युवकों को चोरी की पांच मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक (शहर) शरद चौधरी ने बताया कि कुन्हाड़ी थाना पुलिस जब बड़ गांव तिराहे पर संदिग्ध वाहनों की जांच कर रही थी तभी मोटरसाइकिल पर आ रहे दो युवक पुलिस के जांच दल को देखकर घबरा गए। जब उन्हें रोककर पुलिस ने गाड़ी के कागजात मांगे तो वह कागजात नहीं बता पाये। बाद में गहनता से पूछताछ करने पर उन्होंने यह मोटरसाइकिल चोरी के होना बताया।

दोनों आरोपियों की पहचान कुन्हाड़ी निवासी अब्दुल शहजान (18), समीर पांचाल (20) के रूप में हुई। इसको कुन्हाड़ी थाने लाकर जब विस्तृत पूछताछ की गई तो उन्होंने स्वीकार किया कि इसके पहले वे नयापुरा, कुन्हाड़ी से 1-1, बूंदी जिले से दो मोटरसाइकिल चोरी कर चुके हैं। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने कुन्हाड़ी के कुंदकुंद आवासीय योजना के सामने बने एक खंडहरनुमा मकान से चार और वाहन बरामद कर लिए। पुलिस उनसे चोरी करने वारदातों के बारे में भी विस्तार से पूछताछ कर रही है।