जयपुर। राजस्थान में कस्टम विभाग ने जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आज एक यात्री से 581 ग्राम सोना बरामद किया है जिसकी बाजार कीमत करीब 28 लाख रूपए बताई जा रही है।
कस्टम विभाग को शुरुआती जांच में पता चला है कि पकड़े गए युवक को 15 हजार नगद और एयर टिकट का लालच देकर सोने की तस्करी करवाई गई। वहीं पहली बार कस्टम विभाग की टीम ने तस्करी करने वाले युवक के साथ उसे रिसीव करने वाले दो लोगों को भी हिरासत में ले लिया है।
सूत्रों ने बताया कि जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने तडके तीन बजकर 25 मिनट पर शारजाह से एयर अरबिया की उडान से पहुंचे इस यात्री को रोककर उसके बैग की जांच करने पर, इलेक्ट्रिक मीट ग्राइंडर मशीन के अंदर कुछ वस्तुओं के गहरे रंग के चित्र देखे गए। पूछताछ करने पर यात्री इसका कोई संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं दे सका।
कस्टम अधिकारियों ने इस मामले में दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है जिनसे अग्रिम पूछताछ तथा मामले की जांच की जा रही है।