Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
आदमपुर में हवस में अंधे जीजा ने की साली की 8 माह की बच्ची की हत्या - Sabguru News
होम Breaking आदमपुर में हवस में अंधे जीजा ने की साली की 8 माह की बच्ची की हत्या

आदमपुर में हवस में अंधे जीजा ने की साली की 8 माह की बच्ची की हत्या

0
आदमपुर में हवस में अंधे जीजा ने की साली  की 8 माह की बच्ची की हत्या

जालंधर। पंजाब के आदमपुर में हवस में अंधे एक व्यक्ति ने शनिवार को अपनी साली की आठ माह की बेटी का कत्ल कर दिया।

आदमपुर सब डिवीजन के पुलिस उपाधीक्षक सरबजीत राय ने मंगलवार को बताया कि गांव पढियाना में शनिवार को एक जीजा ने साली से जबरदस्ती करने की कोशिश का विरोध करने पर उसकी आठ महीने की बच्ची का गला घोंट मौत के घाट उतार दिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए 24 घंटों के भीतर आरोपित रामानंद निवासी पढियाना आदमपुर को गिरफ्तार कर लिया है।

राय ने बताया कि रविवार सुबह सूचना मिली थी कि शनिवार रात करीब 12 बजे गांव पढियाना में आठ महीने की बच्ची का कत्ल हुआ है। इसके बाद पीड़िता बच्ची की लाश लेकर कपूरथला चली गई। सूचना मिलते ही थाना आदमपुर प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव कुमार व पुलिस बल पीड़िता सरिता देवी का बयान दर्ज करने के लिए कपूरथला पहुंचे।

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसका पति गोलू चौधरी काम के सिलसिले में चंडीगढ़ गया था। बीते वीरवार को वह अपनी विवाहित बहन से मिलने आदमपुर के गांव पढियाना आई थी। यहां पर शनिवार रात करीब 9 बजे वह अपनी बच्ची के साथ अलग कमरे सो गई और उसकी बहन पति के साथ अलग कमरे में सोए हुए थे।

उसी रात करीब 10 बजे उसका जीजा रामानंद उसके कमरे में आकर जबरदस्ती करने लगा। विरोध करने पर रामानंद गुस्से से बाहर चला गया। रात 12 बजे अचानक उसकी आंख खुली तो देखा उसकी बच्ची संगीता अपने जगह पर नहीं थी। बच्ची को खोजते वह बहन के कमरे में गई तो जीजा भी वहां पर नहीं था।

सरिता देवी ने बताया कि थोड़ी देर बाद रामानंद परेशान और डरा हुआ अंदर आया। सख्ती से पूछने पर पता चला कि उसने बच्ची की हत्या कर शव झाड़ियों में फेंक दिया है।