चूरू। राजस्थान के चूरू जिले में सुजानगढ़ सदर थाना क्षेत्र के बड़ाबर गांव में एक व्यक्ति के पत्नी की कुल्हाड़ी से हत्या करके पेड़ पर फंदे से लटककर आत्महत्या कर लेने का मामला सामने आया है।
कार्यवाहक थाना प्रभारी पुलिस उपनिरीक्षक नारायण ने बताया कि आज सुबह लगभग पांच बजे थाने में सूचना प्राप्त हुई कि बडाबर गांव में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली।
घटनास्थल पर जाकर जांच पड़ताल की गई तो मृतकों की पहचान भागूराम मेघवाल (45) और उसकी पत्नी विमला (42) के रूप में हुई। विमला का शव घर के एक कमरे में चारपाई पर खून से लथपथ पड़ा था जबकि घर से लगभग 200 मीटर की दूरी पर भागूराम का शव एक खेत में पेड़ से लटक रहा था।
उन्होंने बताया कि शुरुआती पूछताछ और जांच में सामने आया है कि पति-पत्नी में काफी समय से विवाद मनमुटाव चल रहा था। दंपति के दो पुत्र और दो पुत्रियां हैं। मजदूरी करने वाला भागूराम जहां अत्यधिक शराब पीने का आदी बताया जा रहा और दोनों में अक्सर कहासुनी और झगड़ा होता रहता था।
बुधवार रात को दंपती के दो बेटे और एक बेटी घर में ही दूसरी तरफ दादा-दादी के पास थे जबकि दस वर्षीय बेटी इनके साथ कमरे में थी। सुबह आंख खुलने पर बेटी ने मां को खून से लथपथ देखा तो वह जोर से चिल्लाई। दादा-दादी ने आकर देखा तो घटना का पता चला। जब गांव के लोग भागूराम को तलाशा तो उसका शव पेड़ से लटका मिला। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए।