नीमच। मध्यप्रदेश के नीमच जिले के मनासा थाना क्षेत्र में तीन दिन पूर्व अपनी पत्नी की अवैध संबंधों की शंका के चलते हत्या करने वाले आराेपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस अधीक्षक तुषारकांत विद्यार्थी ने आज पत्रकारों को बताया कि 21 जून को मनासा थाने के ग्राम भोपाली के पास सूखे तालाब में एक अज्ञात महिला का शव मिला था। साड़ी गले में लपेट कर हत्या की गई थी और चेहरा विकृत हो गया था।
पुलिस ने मृतिका की शिनाख्त के लिए सघन प्रयास प्रारंभ किये। इसी बीच मनासा निवासी कंवरलाल कछावा ने थाने पर अपनी पत्नी रेखा के पड़ोसी के साथ भाग जाने का आवेदन पत्र दिया।
पुलिस ने इसके बाद रेखा के पिता भाटखेड़ी निवासी भंवरलाल कछावा और उसकी बच्चियों को अज्ञात मृतिका के चित्र और चप्पल दिखाए जिस पर उन्होंने मृतिका की शिनाख्त रेखा के रूप में की।
कंवरलाल की संदिग्ध गतिविधियों के आधार पुलिस ने उससे कड़ी पूछताछ की तो उसने पत्नी की हत्या करना कबूल कर लिया। उसने बताया की रेखा का किसी से अवैध संबंध था। पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।