चित्तौड़गढ़। राजस्थान में चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार थाना क्षेत्र में आज सुबह एक युवक की हत्या कर आरोपी ने स्वयं थाने पहुंच कहा कि मैंने हत्या की है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सुबह चंदेरिया पुलिस चौकी पर एक बीस वर्षीय युवक पहुंचा और मौजूद पुलिस से बोला कि मैने हत्या की है, मुझे पकड़ लो। यह सुनकर सकते में आए पुलिसकर्मी ने उसे पागल समझ भगाना चाहा तो भी वह अपनी बात दोहराता रहा।
बाद में पुलिस ने उससे पूछा तो उसने गंगरार थाने के आजोलिया का खेड़ा निवासी शौकीन गायरी (18) की गांव के बाहर स्थित नाड़ी पर रस्सी से गला घोंटकर हत्या करना बताया। आरोपी वहीं के निवासी उदयलाल तेली को साथ लेकर पुलिस मौका तस्दीक करने पहुंची तो वहां पहले से भीड़ जमा थी और एक शव पड़ा हुआ था जबकि पास ही रस्सी भी पड़ी मिली। गंगरार पुलिस भी मौके पर पहुंच गई जिसे आरोपी को सौंप दिया गया वहीं शव को भी पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया।
थानाधिकारी रतनसिंह ने बताया कि आरोपी ने अभी तक हत्या का कारण नहीं बताया है जबकि मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि वह सुबह शौच के लिए नाड़ी की ओर गया था जहां उसकी हत्या हो गई वहीं मृतक एवं हत्यारे के बीच किसी रंजिश की बात भी सामने नहीं आई है।
इस घटना से सकते में आए ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी पिछले कुछ दिनों से यह कहता फिर रहा था कि उसे मार दूंगा, लेकिन ग्रामीणों ने उसकी बात पर खास ध्यान नहीं दिया। मृतक की गत वर्ष ही शादी हुई थी जबकि आरोपी अविवाहित होकर रोजगार की तलाश में था। वह पढ़ने में भी होशियार रहा है। पुलिस ने आरोपी का भी स्वास्थ्य परीक्षण करवाया है जिसमें चिकित्सकों ने उसे सामान्य बताया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।