इस्लामाबाद। पाकिस्तान में सात साल की मासूम जैनब के अपहरण, रेप व हत्या को लेकर पुलिस ने मुख्य संदिग्ध से मेल खाने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जियो न्यूज के मुताबिक व्यक्ति को लाहौर के भट्ट चौक से इस हफ्ते की शुरुआत में गिरफ्तार किया गया और कसूर के अधिकारियों को डीएनए जांच के लिए सौंप दिया गया।
जैनब को कसूर शहर से उसकी एक संबंधी के घर के पास से चार जनवरी को अगवा किया गया। उसकी लाश पांच दिनों बाद एक कूड़े के ढेर से बरामद की गई। पोस्टमार्टम रपट में खुलासा हुआ कि नाबालिग से रेप हुआ है और फिर उसकी हत्या की गई है।
अधिकारियों ने कहा कि संदिग्ध के मोबाइल फोन की स्थिति से पता चला कि वह कसूर में है।जैनब की नृशंस हत्या से निवासियों के बीच गुस्सा भड़क गया। बीते साल इस तरह के मामलों के बाद यह 12वां मामला था, जो दो किमी की परिधि में हुआ था।
सर्वोच्च न्यायालय की पीठ ने मंगलवार को जैनब मामले को लेकर पंजाब सरकार व पुलिस की प्रगति में कमी को लेकर नाखुशी जाहिर की थी।
अधिकारियों के मुताबिक करीब 1100 संदिग्धों से मामले में पूछताछ की गई है। सुनवाई के दौरान प्रधान न्यायाधीश ने कहा कि यदि मुद्दे को हल नहीं किया गया तो यह सरकार व पुलिस की विफलता होगी।
उन्होंने कहा कि एक ही तरह की गलती हर मामले में की जाती है, जिससे संदिग्ध जांच में लापरवाही की वजह से दोषमुक्त हो जाता है। प्रधान न्यायाधीश ने कहा कि जैनब मामले के आरोपी ने एक के बाद एक कई हत्याएं की हैं।