Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
इस शख्स ने मुबंई में 80 लाख रुपए चुराए, कहां किए खर्च? पढकर दंग रह जाएंगे आप
होम Breaking इस शख्स ने मुबंई में 80 लाख रुपए चुराए, कहां किए खर्च? पढकर दंग रह जाएंगे आप

इस शख्स ने मुबंई में 80 लाख रुपए चुराए, कहां किए खर्च? पढकर दंग रह जाएंगे आप

0
इस शख्स ने मुबंई में 80 लाख रुपए चुराए, कहां किए खर्च? पढकर दंग रह जाएंगे आप
Man stolen 80 lakh from Courier company mumbai and donate in vrindavan
Man stolen 80 lakh from Courier company mumbai and donate in vrindavan
Man stolen 80 lakh from Courier company mumbai and donate in vrindavan

मथुरा। मुम्बई से 80 लाख की चोरी करके भागे युवक को मथुरा और मुम्बई की पुलिस के संयुक्त प्रयास से यहां धर दबोचा गया।

पुलिस ने रविवार को बताया कि चोर के कब्जे से दस लाख 68 हजार नगद, 118 ग्राम सोने के आभूषण एवं पांच मोबाइल बरामद किए गए है। बचे हुए पैसों से युवक ने न केवल बड़ा भंडारा करवाया बल्कि अन्य कई धार्मिक कार्य किए।

उन्होंने बताया कि मुम्बई के मिथुन की कोरियर कम्पनी में काम करने वाला गुजरात के पाटन जिले का निवासी रमेश सात अप्रेल को कोरियर कम्पनी से 80 लाख रूपए चुराकर फरार हो गया था। कारोबारी ने बीपी रोड थाने में उसके खिलाफ चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने उसे शनिवार रात चैतन्य विहार कालोनी फेज-1 से उसे गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में रमेश ने पुलिस को बताया कि वह पहले महाराष्ट्र और कोलकाता में घूमता रहा, फिर वृन्दावन आकर कल्याण के मकान में एक महीने से रहा। इस दौरान उसने 15-20 लाख खर्च करके न केवल बड़ा भंडारा कराया बल्कि इस भंडारे में पुरोहितों को दो दो हजार की दक्षिणा भी दी।

उसने बताया कि उसने वृन्दावन के चीर घाट पर मल्लाहों को तीन लाख का स्टीमर दिया और एक हनुमान मंदिर के निर्माण के लिए 50 हजार दिए। उसने बताया कि उसने अधिकांश धनराशि अच्छे कार्यों में लगाई है। मुम्बई पुलिस उसे अपने साथ ले गई है।