नयी दिल्ली । प्रमुख प्रबंधन स्कूल अंतर्राष्ट्रीय प्रबंधन संस्थान (आईएमआई) का तीन दिवसीय वार्षिक मैनेजमेंट कॉन्क्लेव का सातवां संस्करण ‘कॉन्वेंटस 2018’ का आयोजन यहां 17 से 19 अगस्त तक किया जायेगा।
संस्थान ने शुक्रवार को यहां जारी बयान में यह जानकारी देते हुये कहा कि तीन दिवसीय सम्मेलन में 55 से अधिक वक्ता और पैनलिस्ट नौ विभिन्न सत्रों में ‘एम्ब्रेसिंग इनोवेशन: अ न्यू इम्पेरेटिव फॉर कॉम्पेटेटिव एज एंड सर्वाइवल’ विषय पर अपने विचार साझा करेंगे।
कॉन्वेंटस 2018 के लिए विषय, ‘एम्ब्रेसिंग इनोवेशन: अ न्यू इम्पेरेटिव फॉर कॉम्पेटेटिव एज एंड सर्वाइवल” छात्रों को वर्तमान, अत्यधिक प्रतिस्पर्धी कारोबारी माहौल में किसी संगठन की क्षमता का पता लगाने में इनोवेशन की महत्ता को बताने के लिए मंच प्रदान करेगा। इस दौरान फाइनेंस, मार्केटिंग, ऑपरेशन, अर्थशास्त्र, रणनीति, कॉर्पोरेट स्थिरता, सूचना प्रबंधन और विश्लेषिकी, मानव संसाधन, और उद्यमिता जैसे क्षेत्रों पर चर्चा की जायेगी।