बारां। राजस्थान में बारां जिले के केलवाड़ा थाना क्षेत्र में एक पेट्रोल पंप के मैनेजर से चार लाख आठ हजार रुपए की लूट का बुधवार को खुलासा करते हुए पुलिस ने पेट्रोल पंप के मैनेजर को ही गिरफ्तार किया।
जिला पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीना ने बताया कि मंगलवार को गोयल पेट्रोल पंप खंडेला के मालिक राकेश गोयल ने दी रिपोर्ट में बताया कि पंप के मैनेजर हलावनी निवासी प्रेमा गुर्जर को ख्यावदा रोड के पास तीन नकाबपोश बदमाशों ने बाइक को लात मारकर नीचे गिरा दिया और उसके बैग में रखे चार लाख आठ हजार रुपए लूटकर ले गए।
पुलिस ने थानाधिकारी महेंद्र कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर अज्ञात आरोपी की तलाश की गई। इस दौरान टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले। तकनीकी जांच में पेट्रोल पंप मैनेजर प्रेमा गुर्जर की भूमिका संदिग्ध पाई गई।
पुलिस ने गहनता से पूछताछ की तो मैनेजर प्रेमा गुर्जर ने बताया कि उसने उसके परिचितों को उधार में डीजल दे दिया था, जिसकी रकम अधिक हो गई। इस रकम के बारे में पेट्रोल पंप मालिक को पता नहीं चले, इसलिए उसने यह साजिश रची थी। पुलिस ने मैनेजर प्रेमा गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया है।