अजमेर। मानव अधिकार मिशन अजमेर के पदाधिकारियों ने नाका मदार स्थित आदर्श विद्या निकेतन में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में छात्र छात्राओं तथा शिक्षकों को वैज प्रदान कर आजादी के अमृत महोत्सव को उल्लासपूर्वक मनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इस मौके पर हर घर तिरंगा ध्वज मन तिरंगा, हर उल्लास तिरंगा का नारा दिया गया।
इस अवसर पर संस्था के जिलाध्यक्ष अध्यक्ष इंजीनियर वीपी सिंह ने राष्ट्रप्रेम को सर्वोपरि बताते हुए कहा कि छात्र छात्राओं को आजादी के अमृत महोत्सव में स्वतंत्रता सेनानियों की वीर गाथाओं को पढ़ना चाहिए। राष्ट्रप्रेम की भावना शिक्षार्थीकाल से ही जागृत हो जाएगी तो यही बच्चे भविष्य में देश को परम वैभवशाली बनाने वाले साबित होंगे।
इस मौके पर मानव अधिकार मिशन के सचिन शर्मा, भूपेंद्र सिंह नेगी, एडवोकेट अर्चना, जसराज शर्मा, महेंद्र मोहन बारोटिया, सोहनलाल भादा, धन सिंह, गुंजन सिंह, यमृणाल कुमार, देवेंद्र कुमार और अन्य राष्ट्र प्रेमी उपस्थित रहे। प्रधानाध्यापक मनोज जैन आगंतुक अतिथियों व संस्था के पदाधिकारियों का स्वागत किया।