कोलकाता । भारत के मानव ठक्कर ने चीनी ताइपे के फेंग यी सिन को 11-7, 8-11, 11-4, 9-11, 14-12, 11-1 से हराकर आस्ट्रेलिया के बेनडिगो में चल रहे 2018 जूनियर विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया।
भारत के अन्य खिलाड़ी मानुश शाह और जीत चंद्रा हालांकि पहले राउंड में अपने अपने मुकाबले हारने के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो गये। जीत को रोमानिया के क्रिस्टियन पेलेटा के हाथों 8-11, 5-11, 8-11, 8-11 से शिकस्त झेलनी पड़ी जबकि मानुष को कोरिया के पांग यियू एन कोएन ने अंतिम-32 राउंड में 11-6, 9-11, 11-4, 5-11, 4-11, 7-11 से हराया।
दूसरी वरीय मानव ने ताइपे के खिलाड़ी सिन को हराने से पूर्व कनाडा के जेरेमी हाजिन को 11-9, 11-6, 11-3 से पराजित किया। मानव अब क्वार्टरफाइनल मुकाबले में चीन के शियांग पेंग के साथ भिड़ेंगे।
इससे पहले मानव और मानुष शाह की छठी वरीय भारतीय जोड़ी ने अर्जेंटीना के मार्टिन बेंटानकोर और सांतियागो लोरेंजों की मुश्किल चुनौती से पार पाते हुये 12-14, 11-8, 11-6, 11-13, 11-7 की जीत के साथ क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। अगले मुकाबले में अब उनके सामने ताइपे के फेंग यी सिन-ली सिन यांग की जोड़ी होगी। एक अन्य मुकाबले में जीत चंद्रा और स्नेहित सुरावाजुला की जोड़ी को रोमानिया के क्रिस्टियन प्लेटा तथा रेरेस सिपोस ने 11-7, 11-3, 9-11, 9-11, 12-10 से हराकर रोमांचक मुकाबला जीता।