मण्डावर दौसा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आश्वासन के बाद धरना समाप्त महुआ विधायक ओमप्रकाश हुडला की अगुवाई में संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने की CM गहलोत से मुलाकात संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने धरना स्थल पर पहुंचकर की आंदोलन की समाप्ति भूख हड़ताल पर बैठे हुए सभी सदस्यों को जूस पिलाकर किया आंदोलन खत्म किया।
वही संघर्ष समिति के सदस्य अशोक भण्डपुरा पंचायत समिति सदस्य महवा ,व समाजसेवी बलराम पाखरं दलित युवा संघ के अध्यक्ष गणेश भाई समलेटी , समाजसेवी रोहिताश मीणा, पवन आलूदिया, दर्जनों भूख हड़ताल पर बैठे हुए हैं।
आंदोलनकारियों ने किया फैसले का बहिष्कार किया और अशोक भण्डपुरा, समाजसेवी बलराम पाखरं, ने कहां अनशन तो आर पार चलना था संघर्ष समिति के अध्यक्ष और सभी कार्यकर्ताओं से यह पूछना चाहता हूं कि आप मुख्यमंत्री से मिले और उप मुख्यमंत्री जी से मिले तो क्या आपने कुछ लिखित में लिया था कि वह मंडावर को पंचायत समिति बनाने के लिए तैयार हैं मैं सभी कार्यकर्ताओं से यह कहना चाहता हूं कि यह आर-पार की लड़ाई थी और आपने इस लड़ाई को बीच में ही रोक दिया लड़ाई के अंदर मेरे दूर-दूर से आए हुए युवा साथियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया था।
ऐसे युवा साथियों का मैं दिल से शुक्रिया अदा करना चाहता हूं लेकिन साथ ही मैं उनके इस बलिदान का हमेशा आभारी रहूंगा इतनी दूर से आकर हमारे साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहे उनको मैं बार-बार धन्यवाद देना चाहता हूं और संघर्ष समिति के इस अंतिम निर्णय लेने वाले महानुभाव को मैं इतना कहना चाहता हूं हम आपके इस निर्णय से संतुष्ट नहीं है वही निर्गुण दरबार की जयकारे लगाकर अनशन को खत्म किया।