Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
मण्डावर पंचायत को कोरोना महामारी में बेहतरीन प्रबंधन के लिए मिला अवार्ड - Sabguru News
होम Latest news मण्डावर पंचायत को कोरोना महामारी में बेहतरीन प्रबंधन के लिए मिला अवार्ड

मण्डावर पंचायत को कोरोना महामारी में बेहतरीन प्रबंधन के लिए मिला अवार्ड

0
मण्डावर पंचायत को कोरोना महामारी में बेहतरीन प्रबंधन के लिए मिला अवार्ड

राजसमन्द। कोरोना महामारी के दौरान सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन व कार्य करने वाली ग्राम पंचायतों को जिला स्तर पर सम्मानित किया गया। राजसमन्द जिले के भीम पंचायत समिति की ग्राम पंचायत मण्डावर का सर्वश्रेष्ठ पंचायतों में चयन किया गया है।

गत दिवस को राजसमन्द जिला परिषद सभागार में आयोजित समारोह में राजसमंद जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल, जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी निमिषा गुप्ता एवं अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ दिनेश राय सांखला के द्वारा प्रतीक चिन्ह वह अवार्ड देकर मण्डावर सरपंच प्यारी रावत को सम्मानित किया गया।

गौरतलब है कि अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डाॅ. दिनेश राय सापेला द्वारा पूर्व में इसका लोगो जारी राजसमन्द जिले की सभी पंचायतों के लिए 3पी पंचायत अवार्ड की रूपरेखा तैयार की गई थी। प्रोमिस फाॅर प्रोटेक्शन विथ पार्टिशिपेशन के नाम से इस अवार्ड के लिए संबंधित पंचायत समिति के विकास अधिकारी के माध्यम से ग्राम पंचायतों के प्राप्त आवेदन अनुसार सर्वश्रेष्ठ पंचायतों का चयन उनके परफॉर्मेंस के आधार पर किया गया है।

सुरक्षा, सर्तकता और सहभागिता इसके प्रमुख आधार स्तम्भ रहे। इसमें क्वारेंटाइन सेंटर की व्यवस्थाएं, हाॅम क्वारेंटाइन की पालना, कोरोना पाॅजिटीव की संख्या, पंचायत द्वारा वितरीत किए गए मास्क व सेनेटाइजर की संख्या, नरेगा योजना में प्रदत्त रोजगारों की संख्या और जारी किए नए जाॅब कार्ड की संख्या, क्वारेंटाइन सेंटर पर किए गए निरीक्षणों की संख्या, आये गये प्रवासियों की संख्या आदि का आकलन किया गया है।

इनका कहना

हमारी ग्राम पंचायत मण्डावर में कोरोना महामारी के दौरान सभी शिक्षक, आंगनबाड़ी कर्मी, वार्ड पंच, पंचायत सहायक व कोरोना रक्षक का अहम योगदान रहा। मण्डावर पंचायत को बेहतरीन प्रबंधन के लिए चयन होने और जिला स्तर पर सर्वश्रेष्ठ पंचायत के रूप में सम्मानित होने पर इसका श्रेय पूरी टीम वर्क को देती हूं। जिन्होंने संकट के समय बेहतरीन कार्य किया।

प्यारी रावत
सरपंच- ग्राम पंचायत मण्डावर