बीकानेर। राजस्थान रावत राजपूत महासभा की महिला प्रदेशाध्यक्ष एवं मण्डावर सरपंच प्यारी कुमारी रावत को वेटेनरी ऑडोटोरियम बीकानेर में आयोजित यूथ वर्ल्ड मैत्री समारोह में सामाजिक कार्यों में उत्कृष्ट कार्य करने पर राष्ट्रीय डायमंड अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित किया गया।
उन्हें यह अवार्ड समन्वयक भैरू सिंह राजपुरोहित, अमीर संस्थान निदेशक अमन लवली मोंगा, राष्ट्रपति अवार्डी एवं दिल्ली पुलिस अधिकारी राजेंद्र कपूर, एस्ट्रोलॉजिस्ट डॉ हेमा गार्गी, कवियत्री पूनम माटिया के आथित्य में प्रदान किया गया।
उन्हें सम्मान के तौर पर ताज व मोतियों की माला पहनाई गई तथा प्रतीक चिन्ह व अवार्ड प्रदान किया गया। इस अवसर देश भर जानी मानी हस्तियां मौजूद रहीं। ज्ञातव्य है इससे पूर्व भी रावत को वुमन पॉलिटिकल लीडरशिप अवार्ड, राष्ट्रीय स्वच्छ शक्ति सम्मान, महिला आयोग सम्मान सहित एक दर्जन से अधिक अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है।
प्यारी कुमारी रावत को अवार्ड मिलने पर प्रेमसिंह, गोविंद सिंह, ललित किशोर सिंह, नंद किशोर स्वामी, जवानसिंह, राजेन्द्र सिंह, लूम्ब सिंह, सुमन चौहान, कृष्णा चौहान आदि सहित क्षेत्र के लोगों ने हर्ष व्यक्त किया है।