राजसमंद। महिला सशक्तिकरण, विकास की जागृति, विविध माध्यमों से जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रभावी क्रियान्विति एवं मण्डावर शराबबन्दी अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाली मण्डावर सरपंच प्यारी रावत को वी विस फ़ॉर (डब्ल्यूडब्ल्यूएफ) सोसायटी द्वारा द चेंज मेकर फॉर द ईयर अवार्ड से नवाजा गया।
कांकरोली में आयोजित समारोह में डब्ल्यूडब्ल्यूएफ सोसायटी सचिव डॉ विनीता पालीवाल ने उन्हें अवार्ड, प्रशस्तिका, श्रीफल देकर तथा शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। पालीवाल ने कहा कि शराबबन्दी कराकर सरपंच प्यारी रावत ने अनुकरणीय कार्य किया है। इस अवसर पर सदस्य उमा जोशी, लीला जोशी, मगरा विकास मंच राजस्थान अध्यक्ष जसवन्त सिंह मण्डावर, मूलराज सिंह आदि मौजूद थे।