राजसमंद। राजसमंद जिले के भीम उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत मंडावर सरपंच प्यारी रावत को मंडावर में स्वच्छ भारत मिशन में किए गए नवाचार एवं विभिन्न क्रियाकलापों से खुले में शौच मुक्त बनाने के अभियान के प्रशंसनीय कार्य के करने पर 8 मार्च को लखनऊ में आयोजित होने वाले राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी “स्वच्छ शक्ति 2018 पुरस्कार” से नवाजेंगे।
बतादें कि मंडावर में स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्र में पहली बार बड़े पर्दे पर टॉयलेट एक प्रेम कथा दिखाकर नवाचार किया था। इसके अतिरिक्त करवा चौथ पर शौचालय गिफ्ट देकर तथा शौचालय के लिए घर-घर जाकर लोगों को विभिन्न तरीकों से जागरूकता फैलाई थी।
इसी तरह नवाचार करते हुए नुक्कड़ नाटक, कठपुतली नृत्य, पारंपरिक देसी गीतों की तर्ज पर शौचालय के गीत गाकर स्वच्छ भारत मिशन की प्रासंगिकता को घर-घर तक पहुंचाया था। हाल ही में मंडावर सरपंच प्यारी रावत के नेतृत्व में मतदान के जरिए शराबबंदी करा कर पूरे राजस्थान में परचम लहराया तथा पूरे देश में मंडावर पंचायत की चर्चा होती रही।