Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Maneka Gandhi says Modi's unimaginable work for women's safety - मोदी ने किये महिला सुरक्षा के लिये अतुुलनीय कार्य: मेनका गांधी - Sabguru News
होम Headlines मोदी ने किये महिला सुरक्षा के लिये अतुुलनीय कार्य: मेनका गांधी

मोदी ने किये महिला सुरक्षा के लिये अतुुलनीय कार्य: मेनका गांधी

0
मोदी ने किये महिला सुरक्षा के लिये अतुुलनीय कार्य: मेनका गांधी
Maneka Gandhi says Modi's unimaginable work for women's safety
Maneka Gandhi says Modi's unimaginable work for women's safety
Maneka Gandhi says Modi’s unimaginable work for women’s safety

सुल्तानपुर । केंद्रीय महिला कल्याण एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने शनिवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व और मजबूत इच्छाशक्ति की बदौलत महिलाओं की सुविधा और सुरक्षा के लिये अतुलनीय कार्य किये गये।

तिकोनिया पार्क में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी ने कहा कि मोदी देश में अब तक के सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री साबित हुये हैं। उनके नेतृत्व में जितना काम महिलाओं के लिए किया गया, उतना पहले कभी नहीं हुआ। महिलाओं की सुरक्षा और सुविधा के लिये सरकार ने हर मुमकिन कदम उठाये। गरीबों को प्रधानमंत्री आवास और शौचालय देकर महिलाओं का सम्मान किया गया। पहले महिलाएं तड़के झुंड में खुले में शौच के लिये घर से निकलती थीं लेकिन अब उन्हे अपने घर में शौचालय की सुविधा मिल रही है।

गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कुशल विदेश नीति के कारण आज भारत का दुनिया भर में सम्मान बढा है और दुनिया हमे सम्मान की नजर से देखती है। मोदी सरकार की कठोर इरादों से भारत में अंतरिक्ष के क्षेत्र में सफलता के नये आयाम गढ़े है और आज भारत अमेरिका, रूस और चीन की बराबरी पर खड़ा हुआ है।

उन्होने कहा कि गरीबों को आयुष्मान के तहत पांच लाख रुपये तक निशुल्क इलाज की सुविधा दी गयी। किसानों को खाद बीज के लिए छह हजार रूपये सालाना देने का एलान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया। पीलीभीत की बजाय सुल्तानपुर से टिकट देने के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के प्रति आभार जताते हुये गांधी ने कहा कि वह विकास का मंत्र लेकर काम करेंगी जिससे यहां के गरीब से गरीब व्यक्ति को भी सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके। इसके पहले सुल्तानपुर जिले की सीमा में पहुंचते ही ऊंचगांव में पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया।