Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
mangalwar ko hanuman ji ko prasanna karne ke upaye - Sabguru News
होम Astrology मंगलवार को मंगल बनाना है और हनुमान जी को मनाना है तो करे ये उपाय

मंगलवार को मंगल बनाना है और हनुमान जी को मनाना है तो करे ये उपाय

0
मंगलवार को मंगल बनाना है और हनुमान जी को मनाना है तो करे ये उपाय
hanuman ji ko prasanna karne ke upaye..
hanuman ji ko prasanna karne ke upaye..
mangalwar ko kare ye upay hanuman ji ho jaayenge prasanna

धर्म ग्रंथों के अनुसार मंगलवार के दिन ही हनुमानजी का जन्म हुआ था। इसलिए मंगलवार का दिन हनुमान जी का दिन माना जाता है ,मान्यता है कि मंगलवार के दिन विशेष उपाय करने से हनुमानजी शीघ्र ही प्रसन्न हो जाते हैं। ये दिन कर्ज मुक्ति के लिए सबसे उत्तम दिन माना जाता है ।

हनुमानजी को प्रसन्न करने के लिए मंगलवार के दिन करे ये उपाय-

  1. मंगलवार के दिन हनुमान जी के मंदिर जाकर नारियल रखना चाहिए।
  2. यदि आप पर कोई संकट है तो मंगलवार के दिन नीचे लिखे हनुमान मंत्र का विधि-विधान से जाप करें। मंत्र-
    ऊं नमो हनुमते रूद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा।
  3. मंगलवार के दिन लाल गाय को रोटी देनी चाहिए।
  4. मंगलवार के दिन हनुमानजी को केवड़े का इत्र और गुलाब की माला चढ़ाये।
  5. मंगलवार के दिन सुबह स्नान करने के बाद बड़ के पेड़ का एक पत्ता तोड़ें और इसे साफ पानी से धो लें। अब इस पत्ते को कुछ देर हनुमानजी की प्रतिमा के सामने रखें और इसके बाद इस पर केसर से श्रीराम लिखें।अब इस पत्ते को अपने पर्स में रख लें। इस उपाय से आपके पर्स में बरकत बनी रहेगी। जब यह पत्ता पूरी तरह से सूख जाए तो इस पत्ते को नदी में प्रवाहित कर दें और इसी प्रकार से एक और पत्ता अभिमंत्रित कर अपने पर्स में रख लें।
  6. मंगलवार के दिन हनुमानजी को चोला चढाएं। चोला चढ़ाने के लिए चमेली के तेल का उपयोग करें।
  7. साबूत पान का पत्ता लें और इसके ऊपर थोड़ा गुड़ व चना रख कर हनुमानजी को इसका भोग लगाएं।
  8. मंगलवार के दिन किसी हनुमानजी के मंदिर जाएं और वहां बैठकर राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें। इसके बाद हनुमानजी को गुड़ और चने का भोग लगाएं। जीवन में यदि कोई समस्या है तो उसका निवारण करने के लिए प्रार्थना करें।
  9. मंगलवार के दिन तांबा, केसर, लाल गुलाब, सिंदूर, शहद, लाल मिर्च, लाल पत्थर आदि का दान करना चाहिए।
  10. हर मंगलवार को हनुमानजी के सामने सुन्दरकाण्ड का पाठ करे।
  11. हर मंगलवार व्रत रखने और खाना खाने से पहले किसी भूखे गरीब को भोजन कराकर खाना खाएं इससे हनुमानजी आप पर प्रसन्न हो जाते हैं और उनकी कृपा आप पर बनी रहेगी।