Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Mango drinks and emphasis on low sugar drinks, Coca Cola is bringing these new products
होम Business मेंगो ड्रिंक और लो शुगर ड्रिंक पर जोर,Coca Cola ला रही है ये नए प्रोडक्ट

मेंगो ड्रिंक और लो शुगर ड्रिंक पर जोर,Coca Cola ला रही है ये नए प्रोडक्ट

0
मेंगो ड्रिंक और लो शुगर ड्रिंक पर जोर,Coca Cola ला रही है ये नए प्रोडक्ट
Mango drinks and emphasis on low sugar drinks, Coca Cola is bringing these new products

SABGURU NEWS | चेन्नई: शीतल पेय कंपनी कोका कोला देश में अपने उत्पाद पोर्टफोलियो के विविधीकरण के तहत प्रत्येक राज्य के लिए उसकी पहचान के तौर पर फलों का विशेष जूस उतारेगी। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने आज यह जानकारी दी। कंपनी अभी वैश्विक ब्रांडों मसलन कोक, स्प्राइट आफ फैंटा की बिक्री कर रही है। इसके अलावा वह थम्स-अप भी बेच रही है जिसका उसने घरेलू बाजार में अधिग्रहण किया है।

कोका कोला कंपनी के भारत और दक्षिण पश्चिम एशिया के अध्यक्ष टी कृष्णकुमार ने कहा कि फ्रूट बेवरेज खंड में हम कई संस्करण उतारने जा रहे हैं। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘हम कई स्थानीय उत्पाद पेश करने जा रहे हैं। जैसे आम के रूप में माजा है। साल के दौरान हम प्रत्येक राज्य में माजा पेश करेंगे।

राज्यों के अनुसार  पेय उतारेंगे
हम प्रत्येक राज्य के हिसाब से उत्पाद उतारेंगे। गुजरात में हमने केसर आम किस्म उतारी है। तमिलनाडू में नीलम (किस्म) पेश की गई है। हम प्रत्येक राज्य के स्वाद के हिसाब से उत्पाद उतारेंगे। उन्होंने कहा कि हम राज्य के हिसाब से मैंगो ड्रिंक इसलिए पेश करना चाहते हैं ताकि उस राज्य के लोग खुद को उससे जोड़ सकें। उन्होंने कहा कि कंपनी माजा को एक ब्रांड के रूप में विकसित करने पर जोर दे रही है। देश का फलों के रस का बाजार तेजी से बढ़ रहा है।

 इन लड़को का डांस देखकर उड़ जाएंगे आप सभी के होश || देखिये ये वीडियो

sugar का स्तर रहेगा कम

कृष्णकुमार ने कहा कि जिस समय हम इस बाजार में उतरे थे तो तीन बड़ी कंपनियां ही इस क्षेत्र में थीं। अब 30 से 40 खिलाड़ी मैंगो बेवरेज खंड में हैं। अपने उत्पादों में चीनी की मात्रा कम करने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि कंपनी मौजूदा स्तर से कम चीनी का इस्तेमाल करेगी।

 इस आदमी ने किया श्री देवी को सबके सामने KISS || देखिये ये वीडियो

उन्होंने कहा कि आगे हम जो भी उत्पाद उतारेंगे उनमें चीनी का स्तर कम होगा। जहां तक मूल पोर्टफोलियो का सवाल है, कृष्णकुमार ने कहा कि कंपनी दो संस्करण उतारेगी लाइट और डाइट। लाइट में चीनी में उल्लेखनीय कमी की जाएगी। डाइट पूरी तरह शुगर फ्री होगा। डेयरी कारोबार के बारे में उन्होंने कहा कि कंपनी साल की दूसरी छमाही में मूल्यवर्धित उत्पाद उतारेगी।

VIDEO राशिफल 2018 पूरे वर्ष का राशिफल एक साथ || ग्रह नक्षत्रों का बारह राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो