नई दिल्ली। मणिपुर विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा ) ने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। पार्टी ने हेंगांग विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है।
भाजपा के मणिपुर चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने रविवार को यहां राज्य की सभी 60 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नामों की सूची जारी की।
पार्टी ने दो उम्मीदवारों को छोड़कर मौजूदा विधायकों को फिर से टिकट दिया गया है। भाजपा की इस सूची में चार अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी, तीन रिटायर्ड प्रशासनिक अधिकारी और तीन महिला उम्मीदवार शामिल हैं।।
यादव ने संवाददाताओं से कहा कि भाजपा ने मणिपुर में विकास की वैकल्पिक राजनीतिक धारा को आगे बढ़ाया है और आने वाले समय में भी हम सुशासन के आधार पर वोट के लिए लोगों के सामने जाने वाले हैं। उन्होंने दावा किया मणिपुर में भाजपा दो तिहाई बहुमत के साथ सरकार बनाएगी।
मणिपुर की 60 सीटों पर दो चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे। 27 फरवरी को पहले चरण का मतदान होगा जबकि तीन मार्च को दूसरे चरण के लिए वोट डाले जाएंगे। चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे।
मणिपुर से अन्य प्रमुख नामों में खुन्द्रकम से टी मोहेंद्रो सिंह, हींगांग से एन बिरेन सिंह, खुराई से एन सुसिंद्रो, क्षेत्रिगांव से एन इंद्रजीत सिंह, थोंगजू से टी विश्वजीत सिंह, कीराव से एल रामेश्वर, आंद्रो से टी श्यामकुमार, लमलाई से के इबोमचा सिंह को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है।
भाजपा ने थंगमेईबंद से ज्योतिन वैखोम वहीं उरीपोक से सेवानिवृत्त भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी रघुमानी सिंह को उम्मीदवार घोषित किया है। सागोलबंद से राजकुमार सिंह, कीशमथांग से ई. जॉनसन सिंह, सिंगजमेई से युमनाम खेमचंद सिंह, यैसकुल से सत्यब्रता सिंह, वांगखेई से ओकराम हेनरी सिंह, सेकमाई (सु.) से हेखम डिंगो सिंह और लामसंग से राजेन सिंह को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है।
कोंथुजाम से डॉ सपम रंजन सिंह, पटसोई से सपम के सिंह, लंगथबल से करम श्याम, नाओरिया पाखंगलकप से सोरैसम केबी देवी, वांगोई से ओईनम लुखोई सिंह, मयांग इंफाल से के रॉबिंद्र सिंह, नमबोल से थौनाओजाम बसंत सिंह, ओईनम से लिश्रम राधाकिशोर सिंह, बिष्णुपुर से कोंथुजाम गोविंदास, मोइरंग से एम पृथ्वीराज सिंह, थंगा से तोंगराम रोबिंद्रो सिंह, कुम्बी से प्रेमचंद्र सिंह को टिकट दिया है।
लिलोंग से वाई अंतस खान, थोऊबल से लैतंथेम बसंत सिंह, वांगखेम से नवाचंद्र सिंह, हिरोक से टी राधेश्याम सिंह, वांगजिंगटेंथा से पैन्नम ब्रोजेन सिंह, खंगाबोक से के मनगंग, वाबगाई से ऊष्म सिंह, काकचिंग से भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी सुर चंद्र सिंह, हियांगलम से राधेश्याम युमनाम, सुगनू से बिनोद सिंह, जीरीबाम से बुधाचंद्र सिंह, चंदेल (सु) से एसएस ओलिश, टेंगनाउपल (सु) से लेटपाओ हाओकिप, फुंगयार से एएस होपिंगसन, और उखरूल से सोमताई शैजा को उम्मीदवार घोषित किया गया है।
चिंगई (सु) से एमके प्रेशो शिमरे, सैकुल (सु) से यमथौंग हाओकिप, करोंग (सु) से आर युह जॉनथन ताओ, माओ (सु) से एस अलेक्जेंडर मैखो, तदुबी (सु) से ओ लोर्हो, कांगपोकपी से श्रीमती नेमचा किपगेन, सैतु (सु) नगामथंग हाओकिप, टेमी (सु) से विलोबू नेवमाइ, तामेंगलांग (सु) से हुरी गोलमेई, नुंगबा (सु) से आईएएस डिंगंगलुंग गंगमेई (दीपू), तिपाईमुख (सु)से डॉ चल्टोनलियन अमो, थानलोन (सु) से वुंग्ज़गिन वाल्टे, हेंग्लेप (सु) से लेत्ज़मांग हाओकिप, चुराचंदपुर (सु) से वी हांगखानलियान, साईकोट (सु) से पाओलीयन लाल हाओकिप, सिंघट (सु) से जिनसुआनहाउ ज़ू को प्रत्याशी बनाया है।