इंफाल। मणिपुर के लिलॉन्ग थौबल जिले में ‘नार्कोटिक्स एंड अफेयर्स ऑफ बॉर्डर’ तथा पुलिस ने एक अरब रुपए कीमत के मादक पदार्थ के साथ शनिवार को तीन लोगों को गिरफ्तार किया।
एनएबी के अधीक्षक वी वासु ने बताया कि एनएबी तथा पुलिस ने संयुक्त रूप से लिलॉन्ग में एक ‘ब्राउन सुगर’ की फैक्टरी का पर्दाफाश किया और वहां से ड्रग्स बरामद किया। उन्होंने बताया कि यह फैक्ट्री मोहम्मद मतालिब के घर में थी।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने वहां से लगभग 111.915 किलोग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया। पुलिस ने इस सिलसिले में मोहम्मद मतालिब (40), उसकी पत्नी समीन पुशम (35) तथा मोहम्मद सेराजुद्दीन (29) को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यहां से कुछ उपकरण भी जब्त किये हैं।
एक अन्य घटना में पुलिस ने मणिपुर के होंगखोंग वेंग गांव से लगभग पांच लाख कीमत की अफीम के साथ तीन लोगों को लोगों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान चंडेल जिले के निवासी पाओसिएंलाल टुंगडिम, मनग्नू टुंगडिम तथा आरोन नांगशा के तौर पर हुई है।