अजमेर। मनीष मूलचंदाणी के हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होने से सिन्धी समाज में रोष बढता जा रहा है। सोमवार को इस बाबत राज्य सरकार के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर आंदोलानात्क चेतावनी के साथ हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की जाएगी।
सिंधी समाज की रविवार को इस संबंध में स्वामी काम्प्लेक्स में हुई बैठक में शहर की विभिन्न सिन्धी पंचायतों, सामाजिक व व्यापारिक संस्थाओं के पदाधिकारियों और प्रबुद्ध नागरिक ने निर्णय लिया कि हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो आंदोलनात्मक किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि सिन्धी समाज की ओर से 28 फरवरी को मौन जुलूस निकाल विरोध प्रकट किया गया था। तब जिला प्रशासन ने आश्वस्त किया गया था कि हत्यारों को सात दिन में गिरफ्तार किया जाएगा व सुरक्षा बढाई जाएगी।
मनीष मूलचन्दानी हत्याकांड के बाद प्रशासन और पुलिस द्वारा ठोस कार्यवाही नहीं किए जाने से आम जन में आक्रोश है। इस प्रकरण में हत्यारों की गिरफ्तारी शीघ्र नहीं की गई तो पूरा शहर आन्दोलन और संघर्ष के लिए तैयार है।
सिन्धी समाज के लोग सोमवार दोपहर 12 बजे स्वामी कॉम्पलेक्स पर एकत्रित होंगे तथा वहां से कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री, गृह मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेंगे।
बैठक में नवलराय बच्चाणी, कंवल प्रकाश किशनानी, महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, गिरधर तेजवाणी, हरी चंदनाणी, मोती जेठाणी, हरीश वर्याणी अशोक तेजवाणी, नारायणदास थदाणी, राधाकिशन आहूजा, जीडी वृंदाणी, जगदीश अबिचंदाणी, रमेश टिलवाणी, तुलसी सोनी, मोहन तुलस्यिाणी महेश टेकचंदाणी, मनीष ग्वालाणी, दिशा किशनानीप्रकाश जेठरा, भगवान साधवाणी, आईजी भम्भाणी, जयकिशन लख्याणी, हरिराम कोडवाणी, प्रेम केवलरामाणी, भवानी थदाणी, मनोहर मोटवाणी, मंघाराम भिरयाणी, घनश्याम भगत, वासु सोनी दिलीप बूलचंदाणी, किशोर टेकवानी, पुरूषोतम तेजवानी, अजीत मूलानी, उपस्थित थे।