अजमेर। राजस्थान के अजमेर में सिंधी समाज ने सरकार से मनीष मूलचंदानी हत्याकांड के आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो बड़ा आंदोलन चलाने की चेतावनी दी है।
समाज के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम का इस आशय का ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा कि गत 21 फरवरी को आगरा गेट पेट्रोलपंप के सामने लुटेरे अपराधियों ने विदेशी मुद्रा व्यापारी मनीष मूलचंदानी को लूटकर गोली मारकर हत्या कर दी थी।
इस हत्याकांड़ की अजमेर के व्यापारी एवं सामाजिक संगठनों ने निंदा करते हुए 28 फरवरी को मौन जुलूस निकालकर हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग की थी।
ज्ञापन में कहा कि पुलिस प्रशासन ने गिरफ्तारी का आश्वासन भी दिया लेकिन करीब करीब एक माह बीत जाने के बाद भी पुलिस हत्यारों को गिरफ्तार करने में पूरी तरह असफल सिद्ध हुई है।
ज्ञापन में प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि हत्यारों को जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया तो सिंधी समाज आक्रोशित होकर सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर होगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेवारी जिला एवं पुलिस प्रशासन की होगी।