विजयनगरम। कप्तान मनीष पांडे की मात्र 54 गेंदों पर 12 चौकों और 10 छक्कों से सजी नाबाद 129 रन की तूफानी पारी की बदौलत कर्नाटक ने सेना को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी ट्वंटी-20 टूर्नामेंट के ग्रुप ए मुकाबले में मंगलवार को 80 रन से हरा दिया।
आईपीएल में शतक बनाने वाले पहले भारतीय मनीष की तूफानी शतकीय पारी और देवदत्त पडिकल के 43 गेंदों पर आठ चौकों और चार छक्कों के सहारे बने 75 रन की बदौलत कर्नाटक ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 250 रन का विशाल स्कोर बनाया। पांडेय और पडिकल ने दूसरे विकेट के लिए 167 रन की शानदार साझेदारी की।
सेना की टीम इसके जवाब में सात विकेट पर 170 रन ही बना सकी। सेना के लिए रवि चौहान ने सर्वाधिक 54 रन बनाये।कर्नाटक की तरफ से लेग स्पिनर श्रेयस गोपाल ने मात्र 19 रन देकर पांच विकेट झटके। कर्नाटक की चार मैचों में यह तीसरी जीत है और वह 12 अंकों के साथ तालिका में शीर्ष स्थान पर आ गया है।