Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Manish Sisodiya's controversial statements against EC and media over EVM - मनीष सिसोदिया का ईवीएम को लेकर चुनाव आयोग और मीडिया के खिलाफ विवादित बयान - Sabguru News
होम Delhi मनीष सिसोदिया का ईवीएम को लेकर चुनाव आयोग और मीडिया के खिलाफ विवादित बयान

मनीष सिसोदिया का ईवीएम को लेकर चुनाव आयोग और मीडिया के खिलाफ विवादित बयान

0
मनीष सिसोदिया का ईवीएम को लेकर चुनाव आयोग और मीडिया के खिलाफ विवादित बयान
Manish Sisodiya's controversial statements against EC and media over EVM
Manish Sisodiya's controversial statements against EC and media over EVM
Manish Sisodiya’s controversial statements against EC and media over EVM

नई दिल्ली। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन को लेकर सोशल मीडिया पर आ रही कथित रिपोर्टों पर चुनाव आयोग और मीडिया के खिलाफ मंगलवार को विवादित बयान दिया।

सिसोदिया ने ट्विटर पर लिखा कि झांसी, मेरठ, गाजीपुर, चंदौली और सारण हर जगह मतगणना केन्द्रों पर मशीनें बदली जा रही हैं लेकिन चुनाव आयोग और तथाकथित मीडिया मोदी के सामने नतमस्तक आंखों पर पट्टी बांधे घुटनों के बल बैठा है। जनता ने मोदी के खिलाफ वोट दिया है उसे मीडिया और चुनाव आयोग मिलकर बदल रहे हैं।

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा कि फगवाड़ा में प्राइवेट कार में ईवीएम पहुंची मतगणना केन्द्र… चुनाव के दो दिन बाद चुनाव आयोग और मीडिया आज चुप है। इन मशीनों से मोदी चुनाव जीतेंगे और फिर हर बार की तरह खुद को पत्रकार कहने वाले लोग कहेंगे… हारे हुए लोग इवीएम का बहाना ले रहे हैं।