नयी दिल्ली । कांग्रेस ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने अपने नामांकन में संपत्ति को लेकर गलत विवरण दिया है और बाजार दर की तुलना में आधे से भी कम दाम बताकर कानून का उल्लंघन किया है इसलिए चुनाव आयोग को उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता मनीष तिवारी ने सोमवार को यहां नियमित प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि शाह ने गुजरात की गांधीनगर संसदीय सीट से लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करते समय अपनी चल और अचल संपत्ति का जो विवरण दिया है उसके अनुसार उनकी संपत्ति 2012 के 11.79 करोड से 300 प्रतिशत बढकर 2019 में 38.88 करोड़ पहुंची है।
उन्होंने कहा कि इसी शपथ पत्र में उन्होंने गांधीनगर में सेक्टर एक के प्लाट संख्या 510 का भी विवरण दिया है जिसकी लागत 25 लाख रुपए बतायी गयी है जबकि गुजरात सरकार के सर्किल रेट के अनुसार इस प्लाॅट की कीमत 66 लाख 55 हजार 530 रुपए बनती है।
प्रवक्ता ने कहा कि शाह को भी मालूम है कि संपत्ति का विवरण आयोग की नियमावली के अनुसार वर्तमान बाजार दर के आधार पर देना अनिवार्य होता है। उन्होंने आरोप लगाया कि श्री शाह ने जान बूझकर अपने शपथ पत्र में गलत विवरण दिया है। उन्होंने कहा कि शाह सामान्य उम्मीदवार नहीं हैं बल्कि भाजपा के अध्यक्ष हैं और उन्होंने कानून को जानबूझकर ठेंगा दिखाने का काम किया है। तिवारी ने कहा कि यह गंभीर मामला है और चुनाव आयोग को इसे संज्ञान में लेते हुए शाह के खलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।